जयपुर न्यूज डेस्क: जयपुर में शॉपिंग के दौरान सड़क पर गिरे 50 हजार रुपए उठाकर भागने वाले दो बदमाश पुलिस की पकड़ में आ गए। बजाज नगर थाना पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की। पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक नशे के आदी हैं और चोरी-लूट की वारदातों के लिए ही घर से निकले थे। पुलिस ने उनके पास से 50 हजार में से 20 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं।
डीसीपी (ईस्ट) संजीव नैन के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के नाम लोकेश उर्फ छोटू (21) और आलोक उमरवाला (18) हैं। दोनों महेश नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं और पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस के मुताबिक नशे के लिए पैसे जुटाने के इरादे से ये दोनों चोरी की बाइक पर शहर में घूमते रहते थे और वारदातों को अंजाम देते थे।
घटना की शिकायत बारां निवासी एक महिला ने दर्ज कराई थी। अपनी बेटी की शादी की शॉपिंग के लिए वह जयपुर आई थीं। गुरुवार शाम बरकत नगर में दुकानों से बाहर निकलते समय ट्रैफिक के बीच उनकी जैकेट से 500 के नोटों की गड्डी (50 हजार रुपए) गिर गई और उन्हें इसका एहसास भी नहीं हुआ। तभी वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो युवकों ने नोट देखे, ब्रेक लगाकर रोका और पीछे बैठा युवक ई-रिक्शा के सामने से दौड़कर नोट उठाकर भाग गया। मां-बेटी उसके पीछे दौड़ीं, लेकिन बदमाश धक्का देकर बाइक सहित फरार हो गए।
एसएचओ पूनम चौधरी ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने रास्ते-दर-रास्ते सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर आरोपियों का रूट चार्ट बनाया। लगातार पीछा करते हुए पुलिस टीम उनके घर पहुंची और दोनों को दबोच लिया। आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली गई है। भीड़भाड़ वाले बाजार में हुई इस घटना ने लोगों की संवेदनहीनता और सक्रिय निगरानी की जरूरत को भी उजागर कर दिया है।